साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा/कांडी : थाना परिसर में रविवार को लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक बृज कुमार, थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार ,जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने सम्मलित रूप से तकरीबन 500 व्रतियों के बीच फलाहारी का वितरण किया।
इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक बृज कुमार ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ हिंदुओ का महापर्व है। यह पर्व बड़े ही पवित्रता के साथ निर्जला रह कर भगवान भाष्कर का उपासना किया जाता है। प्रखण्ड के प्रत्येक छठ घाटों पर सुरक्षा हेतु पुलिस बल की पैनी नजर है, जिससे शांति व्यवस्था कायम रहे।
फलाहार वितरण के पश्चात पुलिस अवर निरीक्षक व थाना प्रभारी ने प्रखण्ड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया, जिसमें प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पोखरा छठ घाट , प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ व पर्यटन स्थल, सुंडीपुर सोन नदी, खरौंधा, मोखापी सहित अन्य छठ घाट शामिल हैं।
मौके पर एसआई अरविंद कुमार सिंह, रौशन कुमार, एएसआई अरुण पासवान, आशीर्वाद महतो, मनोज राम, मुंशी संदीप कुमार, माया कुमारी, समाजसेवी कृष्णा बारी, रविरंजन उर्फ टिंकू सहित अन्य लोग भी उपस्थि थे।
