साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा: भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे एवं रामलाला दुबे ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सोपा है
जिसमें ज्ञापन के माध्यम से यह बताया गया है कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा जैसे पवित्र त्योहार में खुलेआम बूचड़खाने,मांस, मछली, अंडे व शराब की दुकान खुली हुई हैं। इससे पूजा पाठ में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इससे झामुमो सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है। भाजपाइयों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए बूचड़खाने,मांस, मछली, अंडे व शराब की खुलेआम बिक्री पर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं का सबसे बड़ा महाप्रव पवित्र त्यौहार इस समय चल रहा है और वही अंडा शराब की दुकान खुलेआम धड़ल्ले से चल रही है जो कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए थाना प्रभारी से जल्द से जल्द इसे बंद करवाने की मांग की गई है । साथ ही सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल एवं भंडारिया से सुंडीपुर सोन नदी एवं सुंडीपुर से डुमासोता सोन नदी छठ घाट तक विशेष सुरक्षा बल व्यवस्था की मांग की गई है।
