कांडी : थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा गांव में मंगलवार को पुलिस को घण्टों ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा ।
दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर न्याय के लिए लोग आक्रोशित थे। इस मामले में दोनों पक्षो से थाना में मामला दर्ज कराया गया है।न्याय की मांग को लेकर एक महिला पुलिस की गाड़ी के बोनट पर हीं बैठ गयी और गाड़ी को रोक दी गाड़ी को जाने नहीं दे रही थी। महिला जिला के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रही थी। उक्त गांव निवासी आनंद कुमार गुप्ता ने अपने ही भाई सुमन कुमार गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप जमीनी विवाद से सम्बंधित है। आनंद ने बताया कि मेरे पिता बद्री प्रसाद गुप्ता द्वारा कुछ जमीन मेरे भाई सुमन कुमार गुप्ता को लिख दी गई है। जिसकी पहचानी जयनगरा गांव निवासी रामपुकार साह के पुत्र सोनू गुप्ता ने की है। साथ ही गाली गलौज भी करता है।आनंद ने यह भी बताया कि सुमन व सोनू के विरुद्ध कई बार थाना पर आवेदन दिया गया, किंतु कोई कार्यवाई नहीं हुई।जबकि आनंद की पत्नी मधु देवी ने कहा कि सुमन गुप्ता की पत्नी ने मेरे घर के दरवाजे पर साफ-सफाई करने के दौरान गंदा पानी बाल्टी से फेंकी। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हो रहा था। मधु देवी ने कहा कि इसी दौरान जयनगरा निवासी सोनू गुप्ता आकर आनंद व उसकी पत्नी मधु देवी को गोली मारने की धमकी देने लगा। तब तक ग्रामीणों ने सोनू को घेर लिया। सोनू ने अपने बचाव के लिए पुलिस को कॉल किया। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची की ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी का भी घेराव कर लिया। वहीं आनंद की पत्नी मधु देवी पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठ गई। बोल रही थी कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह गाड़ी रोक कर रखी रहेगी।
सूचना पाकर थाना प्रभारी अशफाक आलम मौके पर पहुंचे तथा डांट-फटकार लगाते हुए भीड़ को हटाया। इसके बाद पुलिस द्वारा आनंद, सुमन व सोनू को थाना लाया गया। जहां आनंद व सुमन की तहरीर सुनी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना कांड संख्या 116/25 व 117/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि सोनू पर 107 धारा लगा दिया गया है।
