साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस की खरीददारी की धूम रही।
मुख्य बाजार कांडी में धनतेरस व दीपावली को लेकर कई दुकानें सजी जहां पर खरीद करने के लिए लोगों की भीड़ रही। दुकानें दुल्हन की तरह सजी धजी है ।प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चोक से लेकर बिजली सब स्टेशन तक बर्तन मिठाई, कपड़े, ज्वेलरी ,सजाक्ट सहित कई अन्य प्रतिष्ठान दुल्हन की तरह सजी हुई है जहा पर रंग बिरंगे एल्ट्रोनिक लाइट दीपक तथा अन्य सजावट की वस्तुएं बिकती हुए नजर आ रही है तो वही हाथो से बने मिट्टी के दिया और झाड़ू का माँग भी तेजी से हो रहा है।कांडी बाजार कांडी के प्रमुख मिठाई की दुकान में मोतीचूर के लड्डू तथा अन्य कई प्रकार के मिठाईयां और वायंजनों से सजी हुई दिख रही है । कांडी प्रखंड क्षेत्र के लगभग 50 से 60 गांव के साथ - साथ 3 राज्यो को जोड़ने वाली मुख्य बाजार है जहा पर धनतेरस व दीपावली के त्योहार पर हजारों की तादात में अलग अलग जगहों से लोग सामानों की खरीदारी करते नजर आ रहे है।दोपहिया वाहन शो रूम में वाहन खरीद करने वालों की भीड़ देखा गया।हीरो मोटरसाइकिल शो रूम में 25,बजाज की 5 ,टीभीएस की 12,होंडा कम्पनी की 12 ,याकुजा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी 20 दोपहिया वाहन की बिक्री हुआ।
प्रकाश का पर्व दीपावली शरद ऋतु में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाला एक पौराणिक उत्सव है यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। भारत वर्ष के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है। आध्यात्मिक रूप से यह अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है ।धनतेरस के अवसर पर बाजार में हो रही खरीददारी व लोगो की भारी भरकम भीड़ को देखते हुए कांडी पुलिस मुस्तैद दिखी ।
