साकेत मिश्रा की रिर्पोट
प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी अंतर्गत राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन वर्ष समाप्त होने के बाद कई बार विविध कारणों से बैठक नहीं हो पाती थी, परंतु गुरुवार को समिति के पुनर्गठन को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया विजय राम ने की।
पुनर्गठन प्रक्रिया के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति में कई पदों का चयन किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक जयप्रकाश लाल, अरुण कुमार और धर्मेंद्र कुमार दुबे उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। चयन में अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार को दुगने मतों से चयन किया गया, जबकि संयोजिका मीना देवी और उपाध्यक्ष ज्ञाती देवी का चयन निर्विरोध हुआ। बैठक में जिला परिषद सदस्या (उत्तरी) सुषमा कुमारी, पंचायत समिति सदस्या ममता देवी, अनूप राम, कांडी थाना से एसआई मनोज कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार और अशोक कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
