राजू हेयर कटिंग नामक सैलून दुकान का शुभारम्भ हुआ Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के सामने राजू हेयर कटिंग नामक सैलून दुकान का शुभारम्भ हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार ने  फीता काट कर  उक्त दुकान का उदघाटन किया।
 वहीं दुकान के प्रोपराइटर अरुण ठाकुर ने बताया कि उक्त सैलून में मशीन द्वारा हेयर कटिंग, हेयर कलर, हेयर स्ट्रैट, ब्लीचिंग, फेसियल मसाज, बॉडी मसाज, हेड मसाज व दूल्हे के मेकप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। यहां ग्राहक निःसंदेह आएं।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa