विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अधौरा में प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण के बाद विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम थे। जबकि विशिष्ट अतिथि सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे व बीडीसी प्रतिनिधि लव कुश कुमार रवि थे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद गुलाम कादिर के स्थानांतरण के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मोहम्मद गुलाम कादिर ने 27 फरवरी 2015 को इस विद्यालय में अपना योगदान दिया था। इस विद्यालय में 10 वर्ष आठ महीना सेवा देने के बाद 07 अक्टूबर 2025 को उन्हें अपने गृह जिला स्थानांतरण विभाग द्वारा किया गया है।
 मुख्य अतिथि अरुण राम ने कहा कि प्रभारी शिक्षक  गुलाम कादिर ने सेवा काल में इस विद्यालय को जमीन से उठाकर अर्श तक पहुंचाने का काम किया है। इन्होंने जिस प्रकार से विद्यालय को सजाने का काम किया है। यह दुसरो के लिए एक प्रेरणा है। इन्होंने विद्यालय में अध्ययन रत बच्चों को अपने पुत्र मानते हुए गढ़ने का काम किया है। वहीं सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि गुलाम कादिर के बाद आगे के कार्य को बरक़रार  रखना काफी चुनौती पूर्ण होगा। इनके कार्य से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने इस विद्यालय को अपना घर मानते हुए जो आधारभूत संरचना प्रदान किया है, वह बहुत हीं काबिले तारीफ है। मुझे यह कहने में थोड़ा भी संकोच नही है कि गुलाम कादिर ने इस विद्यालय को प्रखण्ड हीं नही जिला स्तर तक पहुंचाने का काम किया है। बीडीसी लव कुश कुमार रवि ने कहा कि इस विद्यालय को यह स्वरूप प्रदान करने में विदा ले रहे शिक्षक की बहुत बड़ी भागीदारी है। मध्य विद्यालय अधौरा से विदा ले रहे शिक्षक मोहम्मद गुलाम कादिर ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा शरीर यहाँ से जा रहा है, मेरी आत्मा यहीं पर हर समय रहेगी, जो सम्मान मुझे यहाँ अपने सहयोगी शिक्षकों व अभिभावकों से मिला है, वह और कहीं नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को हमारी जब भी जरूरत होगी, मैं उपस्थित रहूँगा।  कार्यक्रम को हाई स्कूल सोहगाड़ा के शिक्षक मोहम्मद शकील, मध्य विद्यालय शिवपुर के हेडमास्टर देवेन्द्र कुमार तिवारी, मध्य विद्यालय देवडीह के हेडमास्टर श्रीकांत पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय कसनप के प्रभारी इमरान आलम, कुरकुटा के प्रभारी मदन मोहन राम व हरिजन टोला अधौरा के प्रभारी राम लखन राम ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान व विदाई गीत प्रस्तुत किया गया। अंत में विदा ले रहे शिक्षक मोहम्मद गुलाम कादिर को शिक्षक, अध्यक्ष, बच्चे व ग्रामीणों ने उन्हें गाँव के सरहद तक विदा किया। मौके पर विद्यालय प्रभारी रंजू श्रीवास्तव, आईं सी टी शिक्षिका कविता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय डीहवार टोला के प्रभारी रामेश्वर पाल, प्राथमिक विद्यालय बहेरवा की प्रभारी मीरा कुमारी, वार्ड सदस्या नजमा बीबी, एसएमसी उपाध्यक्ष सरिता देवी, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता, संयोजिका पूजा देवी सहित सैकड़ों लोग व बच्चे उपस्थित थे।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa