फरार अभियुक्त के घर कांडी पुलिस ने न्यायालय का नोटिस चिपकाया
साकेत मिश्रा की रिपोर्ट
गढ़वा/कांडी :- माननीय न्यायालय द्वारा जारी नोटिस को कांडी पुलिस ने गुरुवार को फरार अभियुक्त के घर पर चिपका दिया। जानकारी के अनुसार, कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी कुलदीप राम के पुत्र जटल राम, जो कि धारा 279 एवं 337 के अभियुक्त हैं, काफी दिनों से फरार चल रहे हैं।
कांडी थाना के एएसआई मनोज राम ने न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त जटल राम के घर पर बजाप्ते इश्तेहार (नोटिस) चिपकाया। एएसआई ने बताया कि पुलिस लंबे समय से अभियुक्त की तलाश कर रही है, लेकिन वह अब तक गिरफ्त से बाहर है।
उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा जारी आदेश का पालन करते हुए नोटिस तामील कर दिया गया है। आगे न्यायालय से जो भी आदेश प्राप्त होगा, पुलिस उसका सख्ती से पालन करेगी।
