लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह पूरे प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हो गया। 
व्रतियों के घरों से उठती ठेकुआ की सुगंध और छठ गीतों की मधुर धुनों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सतबहिनी झरना तीर्थ, सोन नदी के विभिन्न घाट, कांडी तालाब के मध्य स्थित सूर्यमंदिर परिसर, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, तथा घटही नदी सहित सभी प्रमुख छठ घाटों को स्थानीय पूजा समितियों द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया था। घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश, सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई थी। देर शाम हुई हल्की बारिश के बावजूद छठ व्रतियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। व्रतियों ने दृढ़ संकल्प के साथ अपने पूजा स्थलों पर ही डटे रहकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।विभिन्न छठ घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तथा कई लोगों ने प्रसाद , पूजा सामग्री सभी छठ घाटों पर वितरण किया। विधि-व्यवस्था को लेकर कांडी थाना प्रभारी अशफाक आलम तथा हरिहरपुर ओपी प्रभारी नसीम अंसारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पूजा के सफल समापन पर मझिगावां पंचायत की मुखिया रीता देवी ने आयोजन में सक्रिय रहे युवाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पूरे प्रखंड में छठ महापर्व का समापन पूर्ण शांति, भक्ति और उत्साह के साथ हुआ।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa