टीवी रोग से ग्रसित भयंकर जानलेवा बीमारी से एक अधेड़ की मौत Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी /गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चटनियां पंचायत के सुगवादामर टोला में टीवी रोग से ग्रसित भयंकर जानलेवा बीमारी से एक अधेड़ की मौत हो गई। 
 परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुग्वादमार टोला निवासी 50 वर्षीय दुखी रजवार की मौत रविवार की रात टीवी रोग के कारण हो गई है। पीड़ित दुखी रजवार पिछले छः माह से टीवी नामक बीमारी से ग्रसित थे। जिनका इलाज काफी दिनों से कई अस्पतालों में करवाया गया था गरीबी के कारण उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पाया जिसके कारण टीबी रोग से ग्रसित अधेड़ की मौत बीते रविवार की रात्रि अपने निवास स्थान चटनियां पंचायत के सुगवादामर में हो गया मामले की जानकारी मिलते ही कांडी प्रखंड प्रमुख नारायण यादव मृतक के घर पहुंच कर गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतक के परिवार वालों को ढाढस बंधाया मृतक अपने पीछे 45 वर्षीय पत्नी राजमनिया को छोड़ गया है। वहीं मृतक का अंतिम दाह संस्कार चुरमुरा नदी में पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ कर दिया गया।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa