शिक्षकों की तकनीकी दक्षता समय की माँग : नीरज श्रीधर
एक्स्ट्रा मार्क्स के द्वारा झारखंड राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का पाँच दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण दिनांक 6 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है।
इसमें शिक्षकों को कंप्यूटर चलाने में पूरी तरह से दक्ष करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि उनके अंदर कंप्यूटर से आवश्यक विद्यालयीन कार्य करने में दक्षता आ सके।
इस अवसर पर उपस्थित आईसीटी प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर के अपने अंदर कंप्यूटर को बेहतर तरीके से चलाने की कला सीख रहे हैं। इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य भी यही है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ इस आवश्यक तकनीक से परिचित होकर इसमें अपने आप को दक्ष बनाने की दिशा में आगे बढ़ते रहें।
राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय,गढ़वा में संचालित इस प्रशिक्षण में नीरज श्रीधर, बबीता देवी, राकेश कुमार, जय कुमार दुबे, ऋचा पाण्डेय, पुष्पा देवी, रंजना कुमारी, संगीता कुमारी, रेशमा कुमारी तथा सुषमा देवी सम्मिलित होकर कुशलतापूर्वक सीख रहे हैं।
