छठ पर्व पर विधि व्यवस्था एवं यातायात को लेकर प्रशासन ने की तैयारी, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की रहेगी मौजूदगी Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

छठ पर्व पर विधि व्यवस्था एवं यातायात को लेकर प्रशासन ने की तैयारी, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की रहेगी मौजूदगी
24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष के नंबर 6201261084 पर दी जा सकती है सूचना

हर वर्ष की अपेक्षा बेहतर है गढ़वा के घाटों में साफ-सफाई : एसडीएम

गढ़वा में छठ घाटों पर बजेगा कर्णप्रिय संगीत, पूजा में डीजे का शोर नहीं बनेगा  बाधा


गढ़वा : छठ महापर्व को लेकर गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में नागरिक प्रशासन सहयोग से सभी तैयारी बेहतर कर ली गई हैं। छठ पूजा समितियां ने और शैक्षिक कार्यकर्ताओं और उपासकों ने पिछले कई दिनों से लगातार मेहनत कर छट घाटों एवं पूजा स्थलों को साफ सुथरा कर दिया है। इसमें न निर्माण में लगी एजेंसियों शिवालिया कंस्ट्रक्शन और एमजी कंस्ट्रक्शन का भी सराहनीय योगदान रहा है। सदर एसडीएम संजय कुमार भी पिछले एक सप्ताह से लगातार छठ पूजा की तैयारी की देखरेख कर रहे हैं। गुड मॉर्निंग लगभग 20 दिन पहले ही गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र की पूजा समितियों के साथ "कॉफी विद एसडीएम"  कार्यक्रम में संवाद कर उनकी ज़रूरतें समझ ली थीं, साथ ही विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक विमर्श कर लिया गया था। पूजा समितियों की मांग के अनुरूप यथासंभव साधन उन्हें मुहैया भी करवाए गए। इसी बैठक में सहभागिता निभाने पहुंचे समितियों के पदाधिकारियों ने एक मत से संकल्प लिया था कि वह इस वर्ष डीजे का यथासंभव प्रयोग नहीं करेंगे। इसको लेकर एसडीएम ने कहा कि वे पूरी तरह आशान्वित हैं कि इस बार छठ पूजा स्थलों पर कानफोडू डीजे का शोर पूजा में बाधक नहीं बनेगा, बल्कि सब जगह कर्णप्रिय और मधुर संगीत ही सुनाई देगा। 
बताया कि छठ के मद्देनज़र उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। 
 इन दंडाधिकारियों के साथ आवश्यक संख्या में जिला पुलिस बल के महिला व पुरुष जवान भी तैनात रहेंगे।

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में भी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 6-6 घंटे की शिफ्ट में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, इस कंट्रोल रूम के नंबर 62012 61084 या 112 पर कोई भी नागरिक आकस्मिक सूचना दे सकता है। 
उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील एवं सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।

 आपातकाल में गोताखोरों की ले सकते हैं मदद
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा के ज्यादातर छठ घाट गहरे नहीं है, किंतु कांडी, मझिआंव, मेराल व सततबहिनी तीर्थ आदि स्थलों पर कुछ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति उनकी स्वैच्छिक सेवा प्रदाता के रूप में की गई है। विवरणी इस प्रकार है-

सतबहिनी तीर्थ में चार गोताखोर उदय चौधरी 9973 190564, राम लखन चौधरी 8002560054, जमीदार चौधरी 9199115269 तथा सगीर खलीफा की सेवाएं ली जा सकती हैं। 
कांडी छठ तालाब के लिए दो गोताखोर क्रमशः मुकेश चौधरी 9955 977406 तथा जय मूरत चौधरी 7070 58057 6 की मदद ली जा सकती है। 
मेराल क्षेत्र के लिए विनोद चौधरी 9955 223216 लालमन चौधरी 7879 404893 कौशर अंसारी 9199547364 से संपर्क किया जा सकता है। वहीं मझिआंव क्षेत्र में तीन गोताखोर क्रमशः नंदकुमार 7250490197, महेंद्र चौधरी व राघव चौधरी स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध रहेंगे।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa