गढ़वा से बड़ी खबर: फिर चोरी हुआ लगमा के प्रसिद्ध कैलाश पर्वत से चमत्कारी सिक्का, ग्रामीणों में फैली दहशत
गढ़वा: जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत लगमा गांव स्थित प्रसिद्ध कैलाश पर्वत शिवस्थान से एक बार फिर चमत्कारी सिक्के की चोरी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह वही 1818 ई. का रहस्यमयी सिक्का है, जिसे करीब एक माह पूर्व भी एक स्थानीय महिला ने लालचवश अपने घर ले जाकर बेचने का प्रयास किया था।
ग्रामीणों के अनुसार, उस समय सिक्का को बेचने की कोशिश करने वाली महिला को सर्पदंश का शिकार होना पड़ा था। उस घटना में महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसकी बेटी और चार-पांच अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया था।
घटना के बाद ग्रामीणों ने उस सिक्के को पुनः उसी स्थान पर रखकर पूजा-अर्चना की थी, जिसके बाद गांव में शांति स्थापित हुई थी। लेकिन अब एक माह बाद दोबारा उस चमत्कारी सिक्के के गायब होने से लोग भयभीत हैं कि कहीं फिर से कोई अनहोनी न हो जाए।
ग्रामीणों ने गढ़वा, मेराल सहित आसपास के बाजारों के सिक्का कारोबारियों और दुकानदारों से अपील की है कि यदि किसी के पास 1818 ई. का यह प्राचीन सिक्का दिखाई दे, जिस पर एक तरफ राम दरबार और दूसरी तरफ बजरंगबली की तस्वीर अंकित है, तो उसे न खरीदें और इसकी जानकारी तुरंत ग्रामीणों को दें।
इस संबंध में सूचना देने हेतु ग्रामीणों ने मोबाइल नंबर 9199547270 जारी किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सिक्का गांव की आस्था और चमत्कार का प्रतीक है, जिसे बेचने या स्थानांतरित करने से गांव पर विपत्ति आ सकती है।
(रिपोर्ट: गीतांश टीवी संवाददाता, गढ़वा)
