कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के नाम पर हजारों की ठगी, डंडई में ग्रामीण से छल, सचिव विकास माली बोले – हमारी संस्था की साख को किया गया कलंकित Garhwa

📰 कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के नाम पर हजारों की ठगी, डंडई में ग्रामीण से छल, 
सचिव विकास माली बोले – हमारी संस्था की साख को किया गया कलंकित

डंडई (गढ़वा):

गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र से समाजसेवा के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के नाम का दुरुपयोग करते हुए एक व्यक्ति द्वारा एक ग्रामीण से हजारों रुपये की ठगी की गई है। इस घटना ने न केवल संस्था की साख को धक्का पहुँचाया है, बल्कि समाज में चल रहे सेवा कार्यों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीण से ठगी का मामला उजागर
पीड़ित ग्रामीण मुन्ना चौधरी, ग्राम जर्दी, पोस्ट सोनेहरा, थाना डंडई, जिला गढ़वा निवासी हैं। उन्होंने बताया कि डंडई निवासी नीलकंठ पांडेय नामक व्यक्ति ने स्वयं को कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी का सदस्य बताकर उनसे संपर्क किया। उसने भरोसा दिलाया कि संस्था की ओर से गरीब कन्याओं के विवाह हेतु सामग्री और आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी विश्वास में आकर मुन्ना चौधरी ने उसे हजारों रुपये की राशि दे दी।

कुछ दिनों तक नीलकंठ पांडेय टालमटोल करता रहा और जल्द समान दिलाने का झूठा आश्वासन देता रहा। लेकिन न तो कोई सामग्री मिली और न ही पैसा वापस किया गया। जब मुन्ना चौधरी ने संस्था के सचिव विकास माली से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया, तो पूरा मामला उजागर हो गया।



🔹 सचिव विकास माली ने जताई कड़ी नाराजगी

संस्था के सचिव विकास माली ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह संस्था की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने की एक साजिश प्रतीत होती है।

“हमारी संस्था पूरी पारदर्शिता के साथ समाज के गरीब और जरूरतमंद कन्याओं की मदद के लिए कार्य करती है। किसी व्यक्ति को संस्था के नाम पर धन उगाही का कोई अधिकार नहीं है। इस प्रकार की धोखाधड़ी निंदनीय है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए,”
विकास माली, सचिव, कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी

विकास माली ने यह भी स्पष्ट किया कि संस्था ने कभी किसी व्यक्ति को सामग्री वितरण या आर्थिक सहायता के नाम पर पैसे लेने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे लोग संस्था के नाम का दुरुपयोग कर जनता को ठग रहे हैं और संस्था की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।


🔹 पीड़ित की व्यथा और न्याय की मांग

भुक्तभोगी मुन्ना चौधरी ने बताया,

“मैंने संस्था पर भरोसा किया था, ताकि मेरी बेटी की शादी में कुछ सहायता मिल सके। लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ। ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई और इस तरह की ठगी का शिकार न हो।”

उन्होंने इस प्रकरण की लिखित शिकायत डंडई थाना और जिला प्रशासन को देने की तैयारी की है।


🔹 ग्रामीणों में आक्रोश

गांव के लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कहा कि समाजसेवा के नाम पर कुछ लोग जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं।

“गरीब जनता आज भी समाजसेवी संस्थाओं पर भरोसा करती है, लेकिन कुछ लोग इसी भरोसे का फायदा उठाकर पैसे ऐंठ रहे हैं,”
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी संस्था या व्यक्ति इस तरह की ठगी करने का दुस्साहस न कर सके।


🔹 संस्था का उद्देश्य

कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी लंबे समय से समाज के वंचित वर्गों के बीच सक्रिय है। संस्था का उद्देश्य गरीब कन्याओं की शिक्षा, विवाह और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहायता प्रदान करना है। अब तक संस्था ने सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को सहयोग दिया है।

विकास माली ने कहा कि संस्था की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए वे कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

“यह हमारी संस्था के प्रति जनता के विश्वास पर हमला है। दोषी को सजा मिलनी ही चाहिए ताकि यह मामला दूसरों के लिए सबक बने,”
विकास माली


🔹 जनता के लिए चेतावनी

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि समाजसेवा के नाम पर भी कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हैं जो जरूरतमंद लोगों की भावनाओं का शोषण करते हैं।
सचिव विकास माली ने जनता से अपील की है—

“यदि कोई भी व्यक्ति कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के नाम पर पैसा मांगता है, तो तुरंत संस्था के आधिकारिक नंबर पर संपर्क करें और स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।”


📞 संस्था का संदेश:

“हम गरीब कन्याओं की सहायता के लिए हैं, न कि किसी भी प्रकार की धनराशि लेने के लिए।
समाज से जुड़े, लेकिन सतर्क रहें।”

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa