आज बी. पी. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गढ़वा के तत्वावधान में “रन फॉर डीएवी” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ गढ़वा श्री नीरज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रेनी डीएसपी श्री चिरंजीवी कुमार जी उपस्थित रहे।आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र यादव, डॉ० शम्भु कुमार तिवारी, वरुण चौबे, गोविंद नारायण दुबे , ममता तिवारी ,ए. के. झा आदि ने संयुक्त रूप से दोनों अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
ततपश्चात एसडीपीओ गढ़वा श्री नीरज कुमार एवं ट्ल ट्रेनी डीएसपी श्री चिरंजीवी कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।
इस दौड़ में विद्यालय के लगभग 50 शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ साथ लगभग 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इसकी शुरुआत रंका मोड़ से हुई तथा समापन मांझियांव मोड़ में हुआ। पूरे मार्ग में विद्यार्थियों ने जोश, ऊर्जा और अनुशासन का परिचय दिया। मांझियांव मोड़ पर समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य-अतिथि श्री नीरज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि श्री चिरंजीवी कुमार के हाथों मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया।
विजेताओं की सूची निम्न है:-
प्रथम- राहत आलम, कक्षा नवमी
द्वितीय- चेतन भगत, कक्षा-दशमी
तृतीय- शिवम कुमार, कक्षा नवमी
मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और सामूहिकता की भावना भी विकसित करते हैं।
मैं विशेष रूप से छात्रों से कहना चाहूंगा कि आप सुबह जल्दी उठने की आदत डालिये।
हमारे दिनचर्या की शुरुआत सुबह उठने के साथ ही होती है। हमें सुबह उठकर दौड़ने, टहलने एवं व्यायाम करने को अपने आदत में लाना चाहिए। ऐसा करने से हम दिन भर सकारत्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहते हैं। जिससे न केवल हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है अपितु हमारा व्यक्तित्व भी निखरता है।
मुझे प्रसन्नता है कि बी. पी. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गढ़वा इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। में डीएवी मैनेजमेंट, इसके डायरेक्टर, एआरओ, प्राचार्य, शिक्षकों एव शिक्षणेतर कर्मचारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।”
विशिष्ट अतिथि श्री चिरंजीवी कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जगाते हैं। इसलिए छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद एवं व्यायाम में भी रुचि रखनी चाहिए”
विद्यालय के शिक्षक डॉ शम्भु कुमार तिवारी ने बताया कि आज 12 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 7:00 बजे देश भर के डीएवी के 1100 से अधिक विद्यालयों के छात्र, शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने *रन फॉर डीएवी* में भाग ले रहे हैं।
“‘रन फॉर डीएवी’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, पर्यावरण चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जगाने का एक प्रयास है। आज के युग में जहाँ जीवनशैली तेज़ी से बदल रही है, वहाँ ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को सक्रिय, सजग और सशक्त नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने एवं इस दौड़ को सफल बनाने के लिए एसडीपीओ गढ़वा श्री नीरज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि ट्रेनी डीएसपी श्री चिरजीवी कुमार जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।
साथ ही विद्यालय परिवार इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं विशेष रूप से प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करता है। क्योंकि यह आयोजन प्रशासनिक सहयोग के बिना सम्भव नही था।”
अन्त में सभी ने फिट इण्डिया के संदेश को आत्मसात करते हुए एक स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त भारत निर्माण का संकल्प लिया।
इस ओआजन में विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र यादव, वरुण कुमार चौबे, गोविंद नारायण दुबे , ममता तिवारी ,ए. के. झा, पी. के मिश्रा, बी के त्रिपाठी, दीपक लाल पाण्डेय, विवेकानंद पाठक, के.सी. मिश्रा, दुर्गेश द्विवेदी, मनोज कुमार सिन्हा, नवनीत मेहता, नेहा केशरी, विकाश दुबे, दिव्या कुमारी, अदिति गुप्ता,सगुफी नाज़नीन, इफ्तेशाम नाज़नीन, कुमारी विभा, पूजा मित्रा, जागृति उपाध्याय, कुमारी विध्यवासिनी, राजेश कुमार, जयप्रकाश केशरी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
