धुरकी थाना परिसर में छठ व्रतियों के बीच किया गया, पूजन सामग्री का वितरण
रामानन्द प्रजापति
सगमा/धुरकी: धुरकी थाना परिसर दिन रविवार को स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। वहीं थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने अपने पुलिस बल के साथ मिलकर छठ व्रतियों के बिच पूजन सामग्री का वितरण नज़र आ रहे थे। जबकि थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि छठ महापर्व आस्था, विश्वास और स्वच्छता का प्रतीक पर्व है।
इस पावन पर्व में व्रती माताएं और बहनें पूरे नियम, संयम और श्रद्धा के साथ सूर्य भगवान की उपासना करती हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का कर्तव्य केवल सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि समाज के साथ मिलकर धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को भी सहयोग देना पुलिस की जिम्मेदारी है।
वितरण कार्यक्रम के दौरान व्रतियों को नारियल, फल, प्रसाद सामाग्री, अगरबत्ती, दीपक और पूजा के अन्य सामान उपलब्ध कराए गए थे। उपस्थित व्रतियों ने थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम की इस सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्य पुलिस व जनता के बीच आपसी विश्वास और सौहार्द का प्रतीक है।कार्यक्रम में सभी पुलिस कर्मी, स्थानीय ग्रामीण और पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। पूरे थाना परिसर का वातावरण श्रद्धा,भक्ति और छठी मइया के जयघोषों से गूंज उठा। इस पहल से प्रशासन और समाज के बीच जुड़ाव और भी मजबूत होता दिखाई दिया।
