दिग्गज एक्टर असरानी नहीं रहे, दिवाली के दिन 84 साल की उम्र में निधन
मुंबई से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता असरानी का निधन हो गया है। 84 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि असरानी पिछले कुछ दिनों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे और आरोग्य निधि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सोमवार, 20 अक्टूबर की सुबह दिवाली के दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनके मैनेजर बाबुभाई थीबा ने असरानी के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी तबीयत कई दिनों से खराब थी। असरानी के परिवार ने उनकी इच्छा के अनुसार किसी तरह का शोर-शराबा न करते हुए सांताक्रूज वेस्ट के शास्त्री नगर शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
असरानी, जिनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था, ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया। उन्हें खास पहचान फिल्म *शोले* में निभाए गए उनके जेलर के किरदार से मिली थी। उनका मशहूर डायलॉग हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं” आज भी दर्शकों की ज़ुबान पर है।
1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी ने सेंट जेवियर्स स्कूल और राजस्थान कॉलेज से पढ़ाई की थी। साल 1967 में फिल्म हरे कांच की चूड़ियां से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पचास से अधिक वर्षों तक दर्शकों को हंसाने वाले असरानी अपने पीछे परिवार में पत्नी मंजू बंसल और बेटे नवीन असरानी जो अहमदाबाद में दंत चिकित्सक हैं को छोड़ गए हैं।
फिल्म जगत में असरानी के निधन से शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सितारे और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। असरानी हमेशा अपने यादगार किरदारों और अद्वितीय कॉमिक टाइमिंग के लिए याद किए जाएंगे।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि। धन्यवाद
