गढ़वा के इतिहास में पहली बार सदर अस्पताल गढ़वा में कार्यरत किसी कुशल व योग्य चिकित्सक के द्वारा इस प्रकार के चिकित्सकीय सेवा संस्थान की स्थापना की गई है।
एनएच 75 के निर्माण कार्य के क्रम में गरीबों को समर्पित सुश्रुत सेवा संस्थान का बोर्ड और उसकी चहारदीवारी का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। सक्षम प्राधिकार को चाहिए कि इस संस्थान के टूट चुके बोर्ड और टूटी चारदीवारी के निर्माण में उचित सहयोग प्रदान करे।
ध्यातव्य है कि डॉक्टर टी. पीयूष के प्रयास से स्थापित व विभिन्न चिकित्सकों के सहयोग से संचालित सुश्रुत सेवा संस्थान में प्रातः 6 से 7 बजे तक एवं संध्या 6 से 7 बजे तक मात्र ₹20 सहयोग शुल्क लेकर विभिन्न प्रकार के रोगियों को उचित चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही साथ उचित मूल्य पर दवाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही है।
सुश्रुत्व सेवा संस्थान के संस्थापक डॉक्टर टी. पीयूष का कहना है कि 2 मार्च 2025 से संचालित "सुश्रुत सेवा संस्थान" विशेष रूप से वैसे रोगियों को सादर समर्पित है जो उचित जानकारी के अभाव में अथवा आर्थिक समस्या के कारण उचित चिकित्सा परामर्श प्राप्त नहीं कर पाते हैं। यह संस्थान निरंतर विभिन्न प्रकार के रोगियों को उचित सलाह प्रदान करने का कार्य कर रहा है और बहुत सारे लोग इस संस्थान से लाभान्वित भी हो रहे हैं। मेरा प्रयास है कि भविष्य में इसी संस्थान के द्वारा उचित कीमत पर विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय व्यवस्था जरूरतमंदों को उपलब्ध करायी जा सके। इस सेवा के अभियान में सभी का स्नेह और सहयोग आवश्यक है।
