माँ दुर्गा पूजा समिति नवादा मोड़ बिशुनपुर गढ़वा का 25वां वर्षगांठ और गीतांश वीडियो मिक्सिंग लैब की 21 वर्षों की निरंतर सेवा
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर माँ दुर्गा पूजा समिति नवादा मोड़ बिशुनपुर गढ़वा ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में नवादा मोड़ गढ़वा पर स्थित गीतांश वीडियो मिक्सिंग लैब, जो 2004 से लगातार समिति की निस्वार्थ सेवा करता आ रहा है, ने भी अपने 21 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
गीतांश वीडियो मिक्सिंग लैब के प्रॉपराइटर प्रदीप कुमार ने यादें साझा करते हुए बताया कि सन् 2004 में जब इस लैब का शुभारंभ किया गया था, उस समय वीडियो कैसेट का दौर था। फिर धीरे-धीरे सीडी, डिवीडी और अब यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक सफर जारी रहा। इन बदलते तकनीकी युगों में भी गीतांश वीडियो मिक्सिंग लैब लगातार वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की सेवा देता आ रहा है और हर वर्ष माँ दुर्गा पूजा समिति के आयोजन को जीवंत रूप देता आ रहा है।
उन्होंने बताया कि 2004 का वर्ष उनके जीवन का विशेष स्मरणीय वर्ष रहा, क्योंकि उस वर्ष उन्होंने पहली बार नवरात्र की पूर्ण सेवाएँ दी थीं। उस समय समिति ने शारदीय नवरात्र में भक्ति जागरण का आयोजन किया था। इस जागरण में गढ़वा के स्थानीय कलाकारों जैसे बसंत रवि, सुधांशु, धनंजय पांडेय, अरविंद तिवारी सहित रेहला क्षेत्र के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर किया था। विशेष रूप से समिति के पदाधिकारी—सुधीर पांडेय, उत्तम कुमार और रंजीत कुमार ने मिलकर “एगो काली माई बाड़ी हमर गांव” गीत गाकर पूरे माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया था।
जागरण का उद्घाटन श्री अमृत शुक्ला द्वारा किया गया था और उस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र प्रसाद ने की थी। प्रदीप कुमार ने बताया कि उस समय समिति के पदाधिकारी और सदस्य दिन-रात मेहनत करके स्वयं पंडाल तैयार करते थे। टेंटनुमा मंडप बनाकर पूजा का आयोजन किया जाता था। समय के साथ धीरे-धीरे विकास हुआ और आज पक्का मंडप एवं मंदिर का स्वरूप बन चुका है। यह परिवर्तन समिति और ग्रामवासियों के अथक प्रयास एवं सहयोग से संभव हुआ है।
गढ़वा रौकी मुहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार एवं समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की मेहनत से 2004 में जब पंडाल को सजाया गया था, तब पूरे इलाके में इसकी भव्यता की चर्चा होती थी। उसी समय से गीतांश वीडियो मिक्सिंग लैब ने हर छोटे-बड़े क्षण को कैमरे में कैद कर प्रस्तुत किया था।और आज भी करता आ रहा।
आज जब 2025 में माँ दुर्गा पूजा समिति अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है, तो यह केवल समिति की उपलब्धि नहीं है बल्कि पूरे बिशुनपुर ग्राम और गढ़वा जिले की आस्था और एकता का प्रतीक है। प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे पिछले 21 वर्षों से इस यात्रा का हिस्सा बने हुए हैं और हर साल इस आयोजन को कैमरे की नज़र से संरक्षित कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि “नवादा मोड़ गढ़वा के लोगों का सहयोग ही इस परंपरा को जीवित रखता आया है। समय चाहे कितना भी बदला हो, साधन चाहे वीडियो कैसेट हों या आधुनिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, लेकिन श्रद्धा और भक्ति का भाव हमेशा समान रहा है।”
आज 2025 में जब समिति ने अपने 25 वर्षों का सफर पूरा कर लिया है, तब यह भी प्रमाणित होता है कि ग्रामवासियों की आस्था और आपसी सहयोग ही इस आयोजन को जीवित रखता है। आने वाले वर्षों में भी यह परंपरा और भक्ति का दीपक इसी प्रकार जलता रहेगा और माँ दुर्गा की कृपा से हर वर्ष गढ़वा वासी इस उत्सव को और भव्य तरीके से मनाएंगे।
निष्कर्षतः, माँ दुर्गा पूजा समिति नवादा मोड़ बिशुनपुर गढ़वा का यह सफर केवल पूजा और आयोजन का इतिहास नहीं है, बल्कि गाँव की संस्कृति, परंपरा और सामूहिकता का प्रतीक है। वहीं गीतांश वीडियो मिक्सिंग लैब की निरंतर सेवा यह दर्शाती है कि समय चाहे कैसे भी बदले, लेकिन भक्ति और सेवा भाव कभी नहीं बदलते। यही कारण है कि आज समिति और गीतांश लैब, दोनों ही इस आयोजन के इतिहास के अमिट हिस्से बन गए हैं।