23 अक्टूबर की रात मां भवानी संघ के तत्वधान में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां गांव में 23 अक्टूबर की रात तकरीबन 09 बजे से मां भवानी संघ के तत्वधान में भक्ति जागरण सह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। 
यह जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद राम ने दी। उन्होंने दर्शकों से मीडिया के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा है कि भक्ति जागरण सह रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेना न भूलें। बता दें कि भक्ति जागरण कार्यक्रम में बिहार के सुप्रसिद्ध गायक चंदन यादव, गायिका ऋतु राज, उत्तप्रदेश की गायिका अक्षरा गुप्ता व गायक अभिमन्यु सिंह क्रांति अपना जलवा बिखेरेंगे। मौके पर पूजा समिति के सचिव डॉ दिनेश पासवान, कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ राम, मुखिया प्रतिनिधि रिंकु सिंह, राहुल सिंह, कमलेश कुमार, विपुल सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa