उत्पाद विभाग की छापामारी, 200 किलो जावा महुआ एवं 45 लीटर अवैध शराब नष्ट Majhiyaw

रामपुर में उत्पाद विभाग की छापामारी, 200 किलो जावा महुआ एवं 45 लीटर अवैध शराब नष्ट
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव के निर्देशानुसार मझीयाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रकाश पासवान एवं अखिलेश पासवान नामक व्यक्ति मौके से फरार हो गए। दोनों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
 गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान लगभग 200 किलोग्राम जावा महुआ एवं 45 लीटर अवैध देशी शराब (आईडी) बरामद की गई जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa