कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक को मिले न्याय नहीं तो होगा आंदोलन– SMC अध्यक्ष विकास सिंह
शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कर्मचारी गढ़वा के लापरवाही एवं साजिश का शिकार बनाए जा रहे शंकर प्रताप उच्च विद्यालय हरिहरपुर कांडी के कर्तव्यपरायण प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद गुप्ता के न्याय की मांग विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास सिंह ने की है ।अध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक पर लगाए आरोप को झूठा,बेबुनियाद एवम निराधार बताया। उन्होंने कहा कि आदित्य प्रसाद गुप्ता डाइट रेहला के अधिकारी के आदेशानुसार निर्धारित शैक्षणिक सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों का निर्वहन किए हैं जिससे विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं का सर्वांगिक विकास हो रहा है ।सबसे बड़ी विडंबना की बात है कि राज्यकीय कृत+2उच्च विद्यालय कांडी के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला अपने पत्रांक 164 दिनांक 09/05/2024 द्वारा आदित्य प्रसाद गुप्ता पर कोई आरोप ही नहीं लगाई है और नहीं उनके अध्यक्षता में उपस्थित प्रखंड संसाधन केंद्र कंडी के बीपीओ, बीआरपी ,सीआरपी या किसी शिक्षक को श्री गुप्ता के उपस्थिति से कोई समस्या या नाराजगी था। उनके द्वारा किसी भी आरोप का समर्थन नहीं किया जा रहा है लेकिन गढ़वा के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा साजिश कर श्री गुप्ता एवं विद्यालय के विकास को अवरोध करने का अनावश्यक कोशिश* *किया जा रहा है। कुछ चन्द लोग जो समाज, शिक्षक और छात्र के रहनुमा बनने का ढोंग रचते हैं जो+2उच्च विद्यालय कांडी के शिक्षक छात्र को राजनीतिक गुटो मे बाटकर विद्यालय के स्वच्छ वातावरण को धूमिल और अस्थिर कर दिए । और इसी षड्यंत्रकारी सोच से हमारे विद्यालय के पारदर्शी विकास और बच्चों के भविष्य को मटियामेट करना चाहते हैं जिनके मनसूबे को हम ग्रामीण फलीभूत नहीं होने देंगे।यदि इस प्रकरण से प्रधानाध्यापक श्री गुप्ता को अलग नहीं किया गया तो विद्यालय प्रबंधन समिति सहित हरिहरपुर के सभी ग्रामीण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गढ़वा का घेराव करेंगे एवं दोषी अधिकारी एवं कार्यालय कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के करने के लिए उच्च अधिकारी को भी पत्र लिखेंगे।