खुटिया में जेनरल सदर फिरोज खान और मदरसा सदर महताब अंसारी चुने गए।
धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया गांव में मदरसे के प्रांगण में आयोजित सोमवार की इस्लाहूल मुशलेमीन अंजुमन कमेटी और अनवारे रजा अंजुमन कमेटी की बैठक की गई।जिसमें मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान के अध्यक्षता में जेनरल सदर फिरोज खान,नायब सदर एकराम खान,सेकेट्री मनान अंसारी,खजांची शौकत अंसारी को बनाया गया वही महताब अंसारी को मदरसा का सदर सर्वसम्मति से चुना गया। और नायब सदर इस्माइल अंसारी सेकेट्री इकबाल अंसारी खजांची खुर्शीद अंसारी को जिम्मेवारी सौंपी गई। वही सरस्पत इसराइल अंसारी को चुना गया।नव चयनित जेनरल सदर फिरोज खान ने कहा कि गरीब तबके के बच्चों को विशेष ख्याल रखा जाएगा।साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में फैले कुरीतियों को दूर कर एक अच्छे समाज की स्थापना करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि समाज ने जिस विश्वाश और उम्मीद के साथ जो जिम्मेवारी सौंपी है उससे पूरी ईमानदारी के साथ समाज का सेवा करूंगा और मस्जिद मदरसा के विकास के कार्यों में प्राथमिकता दी जायेगी।वही नव चयनित दोनों सदर को फूला माला पहनाकर स्वागत किया गया
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान,शाह आलम अंसारी, फारूक खान, ताजमोहम्मद अंसारी,अबरार अंसारी,इस्माइल खान,नजरूदीन अंसारी, नूरहक अंसारी,आबिद अंसारी,अब्दुल रहीम मियां, कलाम अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।