मुखिया सोनी देवी दर्जन भर पूजा पंडाल के दीपदान कार्यक्रम में हुई शामिल
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा: कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के मुखिया सोनी देवी एवं समाजसेवी अरुण राम ने अधौरा,सोनपुरा, देवड़ीह,शिवपुर,चेचरिया, बहेरा, समेत कई अन्य पूजा पंडालों का भ्रमण कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान समाज सेवी ने पंचायत क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में पहुंच कर मां गौरी का पूजन एवं दीपदान कार्यक्रम में शामिल होकर माता शेरावाली से पंचायत के समस्त लोगों के खुशहाली हेतु जगत जननी जगदम्बे से प्रार्थना भी किया। इस दौरान मुखिया सोनी देवी ने कहा की नवरात्रि और दशहरा हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा आस्था का पर्व है नवरात्र में नव दिन माता रानी अपने भक्तों के घर वाश करती हैं और हम सभी भक्त पूरे भक्ति भाव और शुद्धता के साथ मां के आराधना में लीन रहते हैं तो मां भी अपने बच्चों पर बिशेष कृपा बनाएं रखती हैं । इस दौरान मुखिया समेत सैकड़ों की तादाद कई अन्य लोग मौजूद थे।