सोना-सोबरन योजना के तहत कार्डधारियों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण Kandi

सोना-सोबरन योजना के तहत कार्डधारियों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रानाडीह पंचायत के ग्राम सोहगड़ा में सोना-सोबरन योजना के तहत कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया।  पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रवेश राम की दुकान में जिलापरिषद प्रतिनिधि सुजीत कुमार , मुखिया ललित बैठा, डीलर संघ के अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा ने संयुक्त रूप से कार्डधारियों के बीच वस्त्रों का वितरण किया। 
मौके पर अतिथियों ने कहा कि झारखंड सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के साथ अनुदानित दर पर सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत वस्त्र उपलब्ध करा रही है। जिसका लाभ बीपीएल कार्डधारियों को मिल रहा है। मात्र 10-10 रुपये में धोती, साड़ी प्रदान किया जा रहा है। उक्त मौके पर दर्जनों लाभुकों को सोना-सोबरन योजना का लाभ प्रदान किया गया।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi