कांडी क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे एसडीएम Kandi

कांडी क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे एसडीएम
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/ गढ़वा: हिंदू धर्म के सबसे बडा महापर्व दुर्गा पूजा को लेकर इस बार भी प्रशासन पूरी तरह चौकस है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवरात्रि के अष्टमी तिथि दिन मंगलवार को देर शाम गढ़वा एसडीएम श्री संजय कुमार पांडेय , जिला परिषद दिनेश कुमार ने कांडी मुख्य बाजार परिसर स्थित श्री दुर्गा पूजा पंडाल सहित प्रखंड क्षेत्र के कई प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। SDM ने सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था को लेकर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की। SDM ने श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार एवं विभिन्न पूजा पंडालों में पदाधिकारियों से बातचीत की और प्रशासन से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा के दिनों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। इस दौरान दृष्टि युद्ध आर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Latest News

मुखिया सोनी देवी दर्जन भर पूजा पंडाल के दीपदान कार्यक्रम में हुई शामिल Kandi