क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने महावीर मन्दिर कांडी में पूजा पंडाल का फीता काटकर किया उद्घाटन
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा: कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र में सप्तमी तिथि को सभी पूजा पांडालों का पट खुल गया। आज सप्तमी तिथि को माँ कालरात्रि Null पूजा अर्चना बड़ी विधि विधान से सम्पन्न हुआ।आज सभी पूजा पांडालों में विद्वान पुरोहितों ने माँ का प्राण प्रतिष्ठा कराए। पूजा पंडाल का पट्ट खुलते हैं माँ की दर्शन के लिए लोगों के कदम पूजा पंडाल की ओर बढ़ चले हैं। इससे पूर्व प्रखण्ड के लगभग एक दर्जन दुर्गापूजा कमिटि का जलयात्रा हुआ।प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल से विभिन्न पूजा समिति के लोगों ने कलशों में अभिमंत्रित जल भरकर वापस पूजा पंडाल में स्थापित किए।जिसमें दुर्गापूजा समिति अधौरा,सोनपुरवा, डीहवार टोला सोनपुरवा, भरतपहाड़ी,देवडीह,महुली,डेमा,घुरुआ,खुटहेरिया व कुशहा का कलश यात्रा सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल से सम्पन्न हुआ।
क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को कांडी स्थित महावीर सह राम जानकी मंदिर पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किए।इस अवसर पर उन्होंने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर विधानसभा में सुख शांति की कामना किए।इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष सह पंचायत मुखिया विजय राम ने विधायक नरेश प्रसाद सिंह को पगड़ी पहनाकर व फूल माला के साथ अंगवस्त्र देकर स्वागत किए।विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड के सभी पूजा पंडालों का भ्रमण कर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किए।मौके पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जगदीश यादव,उदय राम ,डॉ अनिल प्रसाद,बाबू खान,विनोद चंद्रवंशी,हरिनाथ चन्द्रवँशी,सलीम राय सहित कई लोग उपस्थित थे।
