पीड़ित रघुवीर प्रजापति के परिवार ने विधायक के आवास पहुंचकर मदद की लगाई गुहार
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा:कांडी-प्रखण्ड अंतर्गत सरकोनी पंचायत के अमस्था टोला निवासी रघुवीर प्रजापति के परिवार के सदस्यों ने शनिवार को क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से उनके मोरबे स्थित आवास पर मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई और मदद का गुहार लगाया है। सिविल कोर्ट के आदेश पर 22 सितम्बर को रघुवीर प्रजापति का दो घर एक कच्चा व एक पक्का घर को स्थानीय प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया गया था।जिसके बाद 22 सदस्यीय परिवार पूर्णतः सड़क पर आ गया। विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने इस परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है और तुरन्त कार्रवाई करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी कांडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द जमीन चिन्हित कर इस भूमिहीन परिवार को बंदोबस्ती कर जमीन का पट्टा उपलब्ध कराया जाए।ततपश्चात अम्बेदकर आवास योजना के तहत उन्हें आवास का लाभ भी दिलाया जाए।चूंकि यह परिवार का आर्थिक स्थिति भी खराब है अतः मुफ्त राशन भी उपलब्ध कराया जाए। विधायक के इस त्वरित उठाए गए कदम ना सिर्फ एक परिवार को फिर से बसाने की दिशा में है बल्कि एक संवेदनशील व जवाबदेह नेतृत्व का मिसाल भी है।