थाना प्रभारी के साथ कांडी बाजार में चलाएंगे बड़ा अभियान ठेला ,ऑटो और बस होंगे जब्त.. बीडीओ राकेश सहाय Kandi

शनिवार को थाना प्रभारी के साथ कांडी बाजार में  चलाएंगे बड़ा अभियान ठेला ,ऑटो और बस होंगे जब्त.. बीडीओ राकेश सहाय 
कांडी/गढ़वा: पर्व त्यौहार के दौरान कांडी प्रखंड मुख्यालय का मुख्य सड़क पर इन दिनों जाम लगना आम बात हो गया है ।मुख्य सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब  खड़े वाहनों, जहां मन वहां ऑटो खड़ा कर देना ,बड़े-बड़े बस ड्राइवरों का बीच बाजार में गाड़ी खड़ा करके सामान और पैसेंजर को उतारना _चढ़ाना,, दुकानों के सामने खड़े मोटरसाइकिलों ने इस समय जीना दुर्भर कर दिया है और प्रशासन को इन लोगों ने पंगु बना दिया है। आम आदमी की मुश्किलें इस कदर बढ़ गई है कि   कांडी बाजार  से गुजरने में  उन्हें पसीना छूट रहा है।
प्रशासन के लिए यह एक चुनौती है। कल थाना प्रभारी के साथ सड़कों को जाम करने वाले वाहनों और दुकानदारों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा ताकि पर्व त्यौहार के मौके पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो।
दुकानदारों को अपनी आदत बदलनी होगी क्योंकि रोजी-रोटी के नाम पर मनमानी करने और लोगों को परेशान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।सभी को रोजी-रोटी कमाने का हक है लेकिन उसके चलते अव्यवस्था  फैला करके, सड़क जाम करके, मनमाने तरीके से जहां मन वहां ऑटो लगाकर के, ठेला लगा करके  रोजी-रोटी कमाने की छूट नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे आम नागरिकों और पर्व त्यौहार के मौके पर श्रद्धालुओं को भारी असुविधा  हो रही है।इस संबंध में जिला परिषद ,मुखिया और पंचायत समिति सदस्य  के तरफ से भी लगातार शिकायत मिल रही  है कि प्रशासन को बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
कल शनिवार को अतिक्रमणकारियों पर और अव्यवस्था फैलाने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।। कल थाना प्रभारी के साथ सड़कों को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ,वाहन चालकों और ठेला लगाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ,ऑटो ड्राइवर और बस के ड्राइवर की मनमानी से पूरा कांडी परेशान है और आम लोगों को भारी फजीहत और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन इस हालात से निपटने के लिए कल सख्त कदम उठाएगा।
अत सभी अतिक्रमणकारियों, ठेला लगाने वाले दुकानदारों और ऑटो ड्राइवर को सख्त हिदायत दी जाती है कि वे  बाजार की सड़कों  को अतिक्रमित नहीं करें। यत्र तत्र वहां, ऑटो और ठेला नहीं लगाएं। ऑटो और बस खड़ा करने के लिए पहले ही जगह चिन्हित हो चुकी है। मगर ऑटो और बस ड्राइवर की मनमानी की वजह से अक्सर सड़क जाम रहता है ।इसलिए इनके खिलाफ और प्रभावी कठोर कदम उठाया जायेगा। वैसे ऑटो बस और ठेला को जप्त किया जाएगा जो सड़कों का अतिक्रमण कर अपना धंधा चला रहे हैं।

Latest News

एसडीएम ने चार निजी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, करवाया बंद Garhwa