दलित आदिवासी महिला को मिले न्याय, नहीं तो अभाविप करेगा आंदोलन : प्रिंस Kandi

दलित आदिवासी महिला को मिले न्याय, नहीं तो अभाविप करेगा आंदोलन : प्रिंस 
जांच में प्रमाणित होने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, विभाग मौन

कांडी। शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा किस कदर किसी आदिवासी महिला को भुगतना पड़ रहा है यह आप सभी के समझ से बहुत ही परे हैं। महिला न्याय के लिए शिक्षा विभाग के हर आला अधिकारियों की चौखट पर जा कर फरियाद कर रहीं हैं पर सब बेअसर दिख रहा है। उक्त वाक्य हमे इस वजह से लिखना पड़ रहा है कि क्योंकि कांडी स्थित जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की एक मात्र महिला प्राचार्या बनीं जिनका नाम था विद्यानी बखला। विदित हो कि बखला अनुसूचित जनजाति के होने के वजह से विद्यालय के कई सहयोगी शिक्षकों को खटने लगीं क्योंकि वे ईमानदार, कर्मठी तथा मृदुभाषी तथा अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक वहन कर रही थी परंतु विद्यालय के जितने भी शिक्षक थे दो समूह में बट गए कुछ शिक्षकों को विद्यानी बखला की कार्यशैली से कोई समस्या नहीं थी पर दूसरे समूह के शिक्षकों को उनकी कार्यशैली पसंद नहीं थी दूसरे समूह के शिक्षक हर वक्त इन्हें परेशान करने के फिराक में रहते थे।
उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने कहा।
उन्होंने कहां की महिला शिक्षिका को इस तरह बदनाम किया गया कि उन्हें एक सोची समझी साजिश के तहत सात अगस्त 2024 को एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा साजिश के तहत पकड़वाया गया। प्रिंस ने कहा की पत्रांक 1433 दिनांक 23 8.2025 के पत्र में जिक्र किए गए पत्रांक 794 दिनांक 27 मार्च 2025 के अनुसार अलाउद्दीन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक राजकीय कृत उच्च विद्यालय हरिहरपुर (प्रतिनियुक्ति डाइट रेहला) द्वारा दिनांक 26 4.24 को उच्च विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद गुप्ता के साथ मनमाने ढंग से प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत शिक्षक की बहुत बैठक पंजी के छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत की गई जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा के पत्रक 794 दिनांक 27 5.2025 द्वारा उपर्युक्त शिकायत के संबंध में उनके द्वारा जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया तथा इसकी विस्तृत जांच की गई जिसमें पत्रक 164 दिनांक 95.2024 में तत्कालीन प्रधानाध्यापिका श्रीमती विद्यानी बाखला द्वारा अलाउद्दीन  तथा उनके सहायक राजकीय कृति उच्च विद्यालय हरिहर के प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद गुप्ता के ऊपर आरोप लगाया कि दिनांक 26 4.2024 को प्रोजेक्ट इंपैक्ट की बैठक में शिक्षकों की एक बैठक राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में बुलाई गई बैठक में शिक्षक कई प्रस्ताव से सहमत और असहमत थे।
इसके बाद में कस्तूरबा विद्यालय में चले गए जहां शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षर करवाया गया उक्त बैठक पंजी को शाम 5:35 पर शिक्षिका विद्यानी बाखला के आवास पर हस्ताक्षर करवाया गया हस्ताक्षर के समय बैठक पंजी की फोटो शिक्षिका विद्यानी बाखला ने अपने मोबाइल में कैद कर ली।
बाद में अलाउद्दीन द्वारा उक्त बैठक पंजी पर शिक्षिका विद्यानी बाखला के प्रस्ताव को मनमानी ढंग से बिना में उनकी उपस्थिति के अभिलेख में छेड़छाड़ किया जो की पूरी तरह से कूट रचना को दर्शाता है।
आगे जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा के पत्रक 982 दिनांक 13 6.2025 द्वारा अलाउद्दीन स्नातक प्रशिक्षित प्रतिनिधित्व को उपयुक्त आरोप के संबंध में दिनांक 17.06.2025 को अपना पक्ष रखने हेतु बुलाया गया, लेकिन अलाउद्दीन मुख्यालय से बाहर रहने के कारण कार्यालय में नहीं आए इसके सूचना उन्होंने कार्यालय को दी थी।
जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा के पत्रांक 990 दिनांक 14.6.2025 द्वारा आदित्य प्रसाद गुप्ता प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय हरिहरपुर कांडी को भी अपना पक्ष हेतु रखने हेतु बुलाया गया।
कितने परेशानियों के बाद भी विद्यानी बाखला ने हार नहीं मानी वे मानवअधिकार आयोग में भी शिकायत की। लाचार होकर डीईओ ने मामले की जांच का जिम्मा डीएससी को सौंपा। डीएससी ने अलाउद्दीन तथा आदित्य प्रसाद गुप्ता दोनों को जालसाजी का दोषी पाया एवं इनकी रिपोर्ट अगस्त में ही डीईओ को दी गई परंतु डीईओ अभी भी अपने पद का दुरुपयोग कर करके दोनों आरोपियों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करती है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रिंस का कहना है की एक अबला दलित आदिवासी महिला  न्याय की गुहार लगाते लगाते थक चुकी हैं। किन्तु उक्त मामले को शुरुआत से ही गहरी षड्यंत्र के तहत दबाने का सुनियोजित प्रयास की जा रही है। आरोप सिद्ध होने के काफ़ी दिनों बाद भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, यह शिक्षा विभाग की घोर उदासीनता को दर्शाता हैं। अभाविप यह चेतावनी देती हैं कि अभिलंब दोषियों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ी करवाई करेंगे अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa