पतीला पंचायत में जेएसएलपीएस द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित Kandi

पतीला पंचायत में जेएसएलपीएस द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा/कांडी: कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पतीला में पंचायत भवन के प्रांगण में बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सदस्यों द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सखी मंडल सदस्यों के बीच संकुल का वार्षिक वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा और योजना पर विस्तार से आम सभा में जानकारी दी गई। साथ ही सहकारिता अधिनियम के अनुसार कार्य करके सदस्यों के आय में वृद्धि करने के लिए उत्प्रेरित किया गया और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया गया। 
इस मौके पर पतीला पंचायत के मुखिया अमित दुबे द्वारा महिलाओं को स्वावलंबन बनने की कई सुझाव दिया गया और समूह के महिलाओं को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रखंड की महिलाएं जेएसएलपीएस से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही है और मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर रही है। वहीं एफटीसी के द्वारा आजीविका परियोजना से संबंधित सभी प्रकार के ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की जानकारी देकर समूह की दीदियों का मार्गदर्शन कर प्रेरित किया। इस मौके पर ग्रामीण बैंक मैनेजर प्रेमबर्धन कुमार,जिला परिषद सदस्य दिनेश कुमार, प्रमुख नारायण यादव, मुखिया अमित दुबे, पूर्व बिस्सुत्री अध्यक्ष विकाश उपाध्य, एवं साखीमंडल के सदस्य समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa