बलियारी पंचायत की मुखिया चंदा देवी को निलंबित करते हुए मुखिया पद की समस्त शक्ति सहित वित्तीय शक्ति जब्त
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा: कांडी प्रखंड के बलियारी पंचायत की मुखिया चंदा देवी को निलंबित करते हुए मुखिया पद की समस्त शक्ति सहित वित्तीय शक्ति जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में पंचायती राज के उपनिदेशक शैलेश कुमार ने आदेश में कहा है कि उपायुक्त गढ़वा द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच दल द्वारा जांच कराई गई। जांच से स्पष्ट किया गया है की मुखिया द्वारा 15 में वित्त आयोग अंतर्गत योजना के क्रियान्वयन में नाली मरमत का कार्य प्रकरण के अनुसार नहीं कराया गया तथा पंचायत में विभिन्न जगहों पर कुल 40 डस्टबिन के अधिष्ठापन की योजना में मात्र 25 डस्टबिन ही स्थल पर पाए जाने का जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया। इसके बाद मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा गया था. मुखिया के स्पष्टीकरण का जवाब असंतोषजनक पाया गया. इसके बाद डीडीसी गढ़वा ने मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त करने की अनुशंसा की थी. इसके बाद मुखिया की सारी शक्ति जब्त कर ली गयी है. जिस पर विभागीय मंत्री का अनुमोदन भी प्राप्त है. पंचायती शाखा के द्वारा दिया गया आदेश में प्रखंड विकास पदाधिकारी कंडी को निर्देश दिया गया है कि मुखिया की अनुपस्थिति में मुखिया के सभी शक्तियां कार्य का निष्पादन एवं सभी कर्तव्यों का निर्वहन हेतु उप मुखिया पुरुषोत्तम कुमार रवि ग्राम पंचायत बलियारी प्रखंड कंडी को मुखिया का प्रभार अभिलंब हस्तगत करना सुनिश्चित करेंगे।