प्रांतीय विज्ञान मेला में चयनित भैया-बहन सम्मानित, विद्यालय परिवार में खुशी की लहर Gitansh Tv

बंशीधर नगर से चुनमुन की रिपोर्ट

प्रांतीय विज्ञान मेला में चयनित भैया-बहन सम्मानित, विद्यालय परिवार में खुशी की लहर
बंशीधर नगर:- बाघमारा (धनबाद) में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला में बंशीधर नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी मेधा का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा पंचम ‘ब’ की छात्रा प्रांजल शुभ्रा ने “बल आधारित प्रदर्शन” विषय पर शिशु वर्ग में पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, कक्षा अष्टम ‘अ’ के छात्र विपुल कुमार ने “एक्सीडेंट सेंसर” विषय पर द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय, अभिभावक और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
यह उपलब्धि केवल विद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। प्रांजल शुभ्रा के चयन के साथ ही अब वह सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज (बिहार) में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय विज्ञान मेला में विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके इस चयन से विद्यालय परिवार और भी उत्साहित एवं है।
विद्यालय परिवार ने दोनों चयनित छात्रों की इस सफलता को उनकी कठिन परिश्रम, लगन एवं मार्गदर्शक शिक्षकों की सतत प्रेरणा का परिणाम बताया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, सचिव रवि प्रकाश, व सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की सतत परंपरा और बच्चों की मेहनत का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ा रहे हैं।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa