पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के विभिन्न प्रखंड में प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड मोबलाइजर के पद पर कार्यत कर्मियों ने मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। 
प्रदर्शन कार्य कर्मियों का कहना था कि अप सभी पिछले 15 वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन का कार्य कर रहे हैं। लेकिन अचानक स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विनय कांत  रवि और नवनीत उपाध्याय के द्वारा अपने चहेते लोगो और रिश्तेदार को रखा जा रहा है और उन्हें मौखिक रूप से काम करने से मना कर दिया गया है। कर्मियों ने कहा कि जिले को ओडीएफ करने में हम सभी दिन-रात लगे। काफी मेहनत से जिले को ओडीएफ भी कराया। लेकिन आज उन्हें मौखिक रूप से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही जिला समन्वयक भ्रष्टाचार में पहले से ही शामिल है पहले भी भ्रष्टाचार के मामले में ही दोनों पर कार्रवाई हो चुकी है। कवि ने बताया कि उक्त दोनों लोग ही एनजीओ के माध्यम से अपने भाई रिश्तेदार को एनजीओ के माध्यम से कार्य करने के लिए रखवाया गया है। कर्मियों ने कहा कि उनके रोजगार चले जाने से 42 कर्मियों के घर में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। कर्मी ने कहा कि पिछले 15 सालों से अपना जीवन का मूल्य समय स्वच्छ भारत मिशन अभियान में दे दिया। अब अगर उन्हें हटा दिया गया तो वे कहीं काम करने के लायक नहीं रहेंगे। कर्मियों ने उपायुक्त से मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। कर्मियों ने कहा कि उन्हें मौखिक रूप से हटाने के लिए तो कहा जा रहा है लेकिन पिछले 1 वर्ष से किए हुए काम का मानदेय भी नहीं मिल रहा है। और धीरे-धीरे विभिन्न पदों पर उक्त दोनों कोऑर्डिनेटर के द्वारा अपने रिश्तेदारों को रखा जा रहा है। मौके पर विपिन कुमार, तृप्ति भानु, रशीदा खातून, महताब आलम, दिलीप कुमार यादव, अभय पाल, राहुल कुमार, मो नौशाद अहमद, उषा कुमारी विपिन कुमार पांडे,विकास कुमार ठाकुर, अमीषा कुमारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa