गुरु बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती : बाला भास्कर चंद्ररुडू Garhwa

गुरु बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती : बाला भास्कर चंद्ररुडू 
गढ़वा। नारायणपुर, टंडवा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौक़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम मार्च पास्ट के द्वारा प्रबंधन समिति, निदेशक महोदय श्री अनूप सोनी,सचिव महोदय श्री आलोक सोनी,समिति के सदस्य श्री आकाश कुमार, श्री सोनू कुमार एवं श्री धीरज राज, प्रधानाचार्य महोदय एवं शिक्षकगणों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान, दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के माल्यार्पण के साथ की गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने अनेक मनोरंजक स्किट, नृत्य, मिमिकरी इत्यादि प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य श्री बाला भास्कर चंदरुडू ने सभी बच्चों ओ शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अपने अभिभाषण में निदेशक महोदय ने कहा कि संसार में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि गुरु ही हमें अज्ञानता के अंधकार से निकल कर ज्ञान के प्रकाश में ले जाते हैं। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।
बताते चलें कि ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल समय-समय पर  ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करता है। 
कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय के सभी कर्मचारीगण भी मौजूद थे।

Latest News

दुर्गा पूजा को लेकर टैफिक व्यवस्था तय Garhwa