गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
जय मां शेरावाली संघ भगलपुर के पूजा पंडाल में कलश स्थापना को ले तैयारी पूरी
संघ के संयोजक दौलत सोनी ने कहा भव्य कलश शोभा यात्रा में लाखों महिलाएं पुरुष श्रद्धालु होंगे शामिल
वही संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा दानारो नदी व बिरहा नदी के संगम से जल भरकर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ होगा कलश स्थापना
गढ़वा। जिले मुख्यालय में दुर्गा पूजा को ले तैयारी जोरो सोरों से चल रही है, जिले में सभी पूजा समिति एवं संघ परिवार के द्वारा दिन-रात मेहनत कर दुर्गा पूजा को सफल बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिला मुख्यालय से सटे टंडवा स्थित भगलपुर मोहल्ले में भी जय मां शेरावाली संघ के द्वारा तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है, वहीं संघ के संयोजक दौलत सोनी ने शारदीय नवरात्रि की प्रथम तिथि के मौके पर कलश स्थापना की तैयारी को ले कहा कि जय मां शेरावाली संघ भव्य कलश यात्रा निकालने को ले तैयारी पूरी कर ली है, जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगी एवं लगभग 4 से 5 किलोमीटर पैदल पथ यात्रा कर दानरो नदी व बिरहा नदी संगम से जल लाकर हमारे पंडित पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापना करेंगी मौके पर संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि हम सभी का हर साल यह प्रयास रहा है कि कलश यात्रा का शोभा भव्य हो और लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बन। संघ परिवार के द्वारा पूजा पंडाल में कलश का भी है संपूर्ण व्यवस्था।