गढ़वा: केंद्र सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत आज शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभम बेला तोपनो, रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रॉन सदस्य डॉ यासीन अंसारी, रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता, रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, समाजसेवी दया शंकर गुप्ता, उमेश अग्रवाल, डॉ एकरामुद्दीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका के सभी कर्मियों और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रंका जैसे इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन करना और इतना सभी कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस तरह के शिविर में महिलाओं को आगे आकर रक्तदान में योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि रक्तदान करने से रक्तचाप संतुलन में रहता है हार्ट अटैक होने की संभावना कम होती है। किसी की जान बचाना ही सबसे बड़ा मानव सेवा है। डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर हो या रक्तदान शिविर या अन्य कई सामाजिक कार्यों में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बढ़चढ़ कर कार्य किया जाता है। उन्होंने रंका के लोगों से अपील की रेड क्रॉस सोसाइटी का सदस्य बने और समाजसेवा से जुड़े। रंका अस्पताल के प्रभारी डॉ असजद अंसारी ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। जिससे हम कई बीमारियों से दूर रहते हैं। सभी स्वस्थ लोगों को नियमित रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो ख़ुद अब तक 37 बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीं आज उनका 38 वाँ रक्तदान है। मंच का संचालन दया शंकर गुप्ता ने की।
इस अवसर पर स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार का परिचय देते हुए सबसे पहले महिला चिकित्सक डॉ प्रीति सिंह रक्तदान कर इस शिविर की शुरुआत की।
इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से डॉ यासीन अंसारी, डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता, दया शंकर गुप्ता, अमन गुप्ता, उमेश अग्रवाल के अलावा डॉ गोरखनाथ पांडेय, डॉ प्रीति सिंह, डॉ इश्तेयाक, डॉ सुष्मिता सिंह, ख़ालिद अनवर, बीपीएम नारायण कुमार , दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्तदान किया गया: स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में
डॉ असजद अंसारी, डॉ प्रीति सिंह तिवारी, डॉ कृष्णा कुमार, सचिन कुमार, मुकेश कुमार सोनी, सतीश कुमार, रंजित कुमार, विवेक कुमार पांडेय, लव कुमार पांडेय, किरण देवी, सतीश भगत, दीपक गुप्ता, पंकज कुमार, राजीव कुमार, अनिल राम, सुरेश कुमार, लाल मोहम्मद अंसारी, नारायण कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, डॉ इश्तेयाक आदि के नाम शामिल है।