गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
एसडीएम ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की
मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन तथा मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण अभियान की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया
गढ़वा। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 80-गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह सदर एसडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन से संबंधित विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया।
33 नये मतदान केंद्रों का भेजा जा रहा है प्रस्ताव
संजय कुमार ने प्रतिनिधियों को बताया कि मौजूदा समय में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 455 मतदान केंद्र हैं, किंतु 33 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है। इन नए मतदान केंद्रों के गठन के पीछे जो कारण है उनमें से 1200 से अधिक मतदाताओं का होना, मतदान केंद्र की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक होना जैसे कारण शामिल हैं। बताया गया कि अब गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 488 मतदान केंद्र हो जाएंगे। प्रत्येक नए मतदान केंद्र के गठन के पीछे के युक्तियुक्त तर्क से सभी प्रतिनिधियों को समझाया गया और उनके फीडबैक लिए गए। बैठक में मौजूद सभी दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन प्रक्रिया पर संतुष्टि व्यक्त की। सभी को उपरोक्त विवरण उपलब्ध कराते हुए उनसे कहा गया कि यदि इन 33 के अलावा भी कहीं पर कोई नए मतदान केंद्र के गठन का तर्क सहित प्रस्ताव दो दिनों के अंदर सुझाया जाएगा तो उस पर भी सम्यक विचार किया जा सकता है।
साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से प्रतिनिधियों को प्रस्तावित सघन पुनरीक्षण अभियान (SIR) की तैयारियों के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचन प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इस प्रक्रिया में राजनीतिक दलों से मंथन एवं विमर्श एक नियमित एवं आवश्यक परंपरा है।
इसलिए उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे समय-समय पर अपने सुझाव एवं विचार साझा करते रहें, जिससे निर्वाचक निबंधन कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।