विधायक सत्येन्द्रनाथ के निर्देश पर आधी रात को बदला गया ट्रांष्फार्मर, लोगों ने जताया हर्ष Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

विधायक सत्येन्द्रनाथ के निर्देश पर आधी रात को बदला गया ट्रांष्फार्मर, लोगों ने जताया हर्ष
फोटो- शहर से सटे नाहर रोड स्थित विशुनपुर में रात को ट्रांष्फार्मर बदलते बिद्युतकर्मी
गढ़वा। विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के निर्देश पर शनिवार की आधी रात जले हुए ट्रांष्फार्मर को बदला गया। विधायक के इस पहल के बाद मोहल्लेवासियों में हर्ष है। शहर से सटे नाहर रोड स्थित विशुनपुर के मोहल्लेवासियों ने बताया कि दोपहर दो बजे से मोहल्ला में बिजली आपूर्ति बंद था। उसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को शाम में दी। रात आठ बजे विभागीय कर्मियों ने ट्रांष्फार्मर खराब होने की बात कही। उसके बाद मोहल्लावासियों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी को दी। उन्होंने मोहल्ला में तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और अपने बिजली विभाग विधायक प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार तिवारी को दी। विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने आनन-फानन में आधी रात को ही खराब हुए ट्रांष्फार्मर के स्थान पर नए ट्रांष्फार्मर को लगाया। महज चार घंटे में आधी रात को नए ट्रांष्फार्मर लगने के बाद मोहल्लेवासियों ने विधायक और बिजली विभाग के प्रति हर्ष जताया है। विधायक प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि स्थानीय विधायक क्षेत्र की हर समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विशुनपुर में खराब हुए ट्रांष्फार्मर की सूचना के तत्काल बाद वे विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापति कर नए ट्रांष्फार्मर लगवाया। स्थानीय विधायक भाषण में नही काम में विश्वास करते है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि जहां भी बिजली की समस्या है, उनतक सूचना उपलब्ध करावें। उसे तत्काल दूर किया जाएगा।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa