गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
एसडीएम तथा एसडीपीओ ने बरडीहा क्षेत्र का किया संयुक्त भ्रमण
थाना स्तर के विधि व्यवस्था मामलों की समीक्षा की, दिये निर्देश
त्यौहारों के दौरान उद्दंडता करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतें : एसडीएम
गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने रविवार को मझिआंव तथा बरडीहा क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण किया। दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था से जुड़े मामलों के बारे में स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक लेते हुए पिछले वर्ष के मामलों को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
बरडीहा थाना परिसर में बैठक कर विधि व्यवस्था से जुड़े संभावित विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा में एसडीएम और एसडीपीओ के अलावा अंचल अधिकारी राकेश सहाय, पुलिस निरीक्षक बृज कुमार तथा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार आदि के अलावा प्रखंड व पंचायत स्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से भी विधि व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को लेकर फीडबैक लिया तथा शांति और सौहार्द से पर्व मनाने की अपील की।
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले या सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को प्रथम चरण में ही सख्ती से निपटने की कार्रवाई करें। कहा कि सभी प्रखंड, अंचल और थाना के अधिकारी अच्छे समन्वय के साथ अपने-अपने स्तर पर पूरी सजगता पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करेंगे। साथ ही किसी भी अवांछित, अप्रत्याशित या अपरिहार्य स्थिति में अविलंब वरीय पदाधिकारियों को सूचित करेंगे।
एसडीएम में बरडीहा वासियों को आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा एवं अन्य पर्वों की शुभकामनाएं दी।