गढ़वा जिला क्रिकेट संघ की पहली वार्षिक आमसभा सम्पन्न Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 


गढ़वा जिला क्रिकेट संघ की पहली वार्षिक आमसभा सम्पन्न 
युवाओं के भविष्य को सँवारने हेतु लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय


झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार गढ़वा जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा की पहली बैठक दिनांक 20 सितंबर 2025 को चिनिया रोड स्थित होटल पद्मावती के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम ने की। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बैठक के महत्व और एजेंडे पर विस्तार से प्रकाश डाला।

बैठक का मुख्य एजेंडा
1. नए सदस्यों का किया गया स्वागत एवं दी गई नई जिम्मेदारियाँ:
बैठक की शुरुआत नव-नियुक्त सदस्यों के परिचय से हुई। इस अवसर पर चन्दन कश्यप एवं धर्मेन्द्र कुमार को सर्वसम्मति से संघ का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति जिले के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक क्रिकेट संघ की गतिविधियों को पहुँचाने और क्रिकेट प्रतिभाओं के मार्गदर्शन हेतु की गई है।

2. गढ़वा प्रीमियर लीग का आयोजन:
एजेंडा क्रमांक दो के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में गढ़वा प्रीमियर लीग का आयोजन कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। संघ के उपाध्यक्ष डॉ. पंकज प्रभात ने इसकी रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा, “चाहे जैसे भी हो, इस वर्ष गढ़वा प्रीमियर लीग का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।”

3. स्कूली खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक पहल:
संघ के सचिव श्री राघवेंद्र नारायण सिंह ने स्कूली क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु एक व्यापक योजना प्रस्तुत की। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में गढ़वा जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के लिए अंडर-14, अंडर-15 एवं अंडर-19 आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूली खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी, जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आधिकारिक प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस पर डॉ. शमशेर सिंह एवं रवि दुबे सहित कई सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सुझाव दिया कि अनुमंडल स्तर पर बालक एवं बालिका अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी कराई जानी चाहिए।

4. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कोषांग गठन:
प्रतियोगिताओं को पारदर्शी एवं सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों जैसे आयोजन समिति, खेल पारदर्शिता समिति, तकनीकी समिति एवं प्रायोजन समिति के गठन का निर्णय लिया गया।

5. जिला क्रिकेट संघ का स्थायी मैदान:
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गढ़वा जिला क्रिकेट संघ का स्थायी मैदान चिन्हित करने हेतु जिला प्रशासन से शीघ्र लिखित अनुरोध किया जाएगा। इस कार्य हेतु अध्यक्ष, सचिव एवं उपाध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

इस अवसर पर संघ के सचिव श्री राघवेंद्र नारायण सिंह, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पाठक, डॉ. पंकज प्रभात, रेखा चौबे, अधिवक्ता रवि दुबे, गौरव सिंह, राजा सिंह, डॉ. समशेर सिंह, चंद्र बहादुर सिंह, सत्येंद्र प्रसाद यादव, धर्मेंद्र पाल, अजय कांत, विकास पांडे, राजेश पांडे, रवि सिन्हा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa