बंशीधर नगर से चुनमुन की रिपोर्ट
विद्यालय में विद्वत परिषद व मातृ भारती की बैठक सम्पन्न
बंशीधर नगर: स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में विद्वत परिषद व मातृ भारती की संयुक्त बैठक धूमधाम से आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, प्रोफेसर कमलेश पांडेय, प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा, सहायक शिक्षक सुजीत कुमार, ध्रुव कुमार एवं विद्वत परिषद प्रमुख आचार्य सुधीर श्रीवास्तव द्वारा भारत माता, मां सरस्वती और अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर की गई।
बैठक में बच्चों के समग्र विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि आजकल बच्चे नियमित रूप से रिवीजन नहीं करते, जिसके कारण वे लंबे समय तक विषयवस्तु को याद नहीं रख पाते। उन्होंने बच्चों को लिखकर पढ़ने की आदत विकसित करने पर जोर दिया। वहीं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि किसी भी विषय को उदाहरणों के माध्यम से समझाने पर बच्चों को गहरी समझ मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के पास ज्ञान अर्जित करने के अनेक साधन उपलब्ध हैं, जिनका सही उपयोग कर वे जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
मातृ भारती की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण विचार रखे गए। श्रीमती लता देवी ने कहा कि आज के समय में बच्चों को मोबाइल से पूरी तरह दूर रखना संभव नहीं है, लेकिन उसके उपयोग का समय अवश्य निर्धारित किया जा सकता है। उन्होंने माताओं से अपील की कि वे अपने बच्चों को कम से कम दो घंटे का समय दें। शशिकला ने कहा कि बच्चों के विकास में मां की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें संस्कार देना चाहिए। मातृ भारती प्रमुख आरती श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में नागवंती देवी, अनीता कुमारी, प्रभावती देवी, मधु देवी, नेहा कुमारी, राखी विश्वकर्मा, रेनू पाठक, तंवी जोशी और सुजाता देवी सहित कई मातृशक्ति उपस्थित रहीं।