धुरकी पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार, किया न्यायालय में पेश Dhurki

धुरकी पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार, किया न्यायालय में पेश 
गढ़वा: धुरकी थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमन परहीया (उम्र 46 वर्ष), पिता स्वर्गीय रामप्रीत परहीया, ग्राम शारदा (GR-839/2007) तथा राजेश परहीया (उम्र 38 वर्ष), पिता राम प्रसाद परहीया, ग्राम पचपेड़ी अंबाखोरिया (GR-530/2010) शामिल हैं। दोनों आरोपी थाना धुरकी क्षेत्र अंतर्गत आते हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय, गढ़वा के निर्देश पर चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई। दोनों मामलों की सुनवाई न्यायालय में लंबे समय से लंबित थी और आरोपी फरार चल रहे थे।

पुलिस ने फरार चल रहे अन्य वारंटियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे शीघ्र ही संबंधित थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa