वित्तीय समावेशन के तहत अग्रगति CFL ने ग्राम पंचायत स्तर पर लगाया शिविर I Sagma

वित्तीय समावेशन के तहत अग्रगति CFL ने ग्राम पंचायत स्तर पर लगाया  शिविर I
रामानन्द प्रजापति 

 सगमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनडीहा पंचयात भवन मे  वित्तीय समावेशन  तहत अग्रगति सीएफएल सेंटर के द्वारा सेंट्रल  बैंक शाखा सगमा के बैंक बीसी, SBI BC के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया गया I इस शिविर में ग्राम पंचायत के खाता धारकों को मौजूदा निष्क्रिय PMJDY, खातों के लिए केवाईसी का पुनः सत्यापन, PMJDY के अंतर्गत बैंकिंग सुविधा से वंचित वयस्कों के लिए बैंक खाता खोलना, PMJJBY एवंPMSBY योजना के तहत नामांकन,और APY के अंतर्गत नामांकन, सभी खातों में नॉमिनी नाम जुड़वाना इत्यादि कार्यों के लिए शिविर लगाया गया I इस शिविर में उपस्थित सीएफएल कोऑर्डिनेटर जनार्दन प्रसाद यादव एवं प्रशिक्षिका ऐसून खातून के द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, PMJJBY PMSBY, APY, PMJDY के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया I
 इस शिविर में मुख्य रूप से JSLPS के बैंक शाखी देवी देवी FLCRP रंगीला देवी AW किरण देवी बैंक BC खलील अंसारी APS किरण देवी ग्रामीण, त्रिपन यादव बृजमोहन यादव सत्य नारायण यादव , सबिता देवी, नाशिबा बीबी, जसो देवी काफी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष थे।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa