25वें वर्ष पर बिशुनपुर नवादा मोड़ में विशेष पंडाल की तैयारी,गुजरात के शिव मंदिर की झलक दिखाएगा दुर्गा पूजा पंडाल, Garhwa

गढ़वा: माँ दुर्गा पूजा समिति बिशुनपुर नवादा मोड़ गढ़वा इस वर्ष अपने 25 वर्ष पूरे करने जा रही है। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए समिति ने 9 दिवसीय प्रवचन एवं भव्य भक्ति जागरण का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
 समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा धूमधाम से होगी, लेकिन 25वें वर्ष के कारण आयोजन को और भी भव्य और ऐतिहासिक बनाया जा रहा है।

समिति ने जानकारी दी कि इस वर्ष पूजा पंडाल गुजरात के प्रसिद्ध शिव मंदिर के प्रारूप पर तैयार किया जा रहा है। इस पंडाल निर्माण की जिम्मेदारी गढ़वा के परमेश्वर टेंट हाउस के मालिक आशुतोष को सौंपी गई है। पंडाल निर्माण का कार्य बंगाल के ख्यातिप्राप्त कारीगर सपन दादा के नेतृत्व में किया जा रहा है। अनुमानित रूप से लगभग 5 लाख रुपये की लागत से इस भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।

समिति के सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान धार्मिक वातावरण बनाने के लिए प्रवचन, भक्ति जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें दूर-दराज से श्रद्धालु शामिल होंगे। समिति ने यह भी अपील की है कि श्रद्धालु और आमजन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।

समिति के अनुसार, इस वर्ष का आयोजन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक भी बनेगा। माँ दुर्गा पूजा समिति का उद्देश्य है कि गढ़वा जिले की जनता को एक यादगार और भव्य उत्सव की अनुभूति हो।


Latest News

दुर्गा पूजा को लेकर टैफिक व्यवस्था तय Garhwa