महापर्व को देखते हुए दुर्गा पूजा दीपावली छठ पूजा में बिजली की कटौती न हो 24 घंटा आम जनता को बिजली उपलब्ध हो Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा विधायक सत्येंद्र तिवारी के निर्देश पर गढ़वा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात किए
 विधायक प्रतिनिधि रिंकू तिवारी उनके द्वारा कार्यपालक अभियंता के समक्ष गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र एवं पूरे गढ़वा रंका विधानसभा में महापर्व को देखते हुए दुर्गा पूजा दीपावली छठ पूजा में बिजली की कटौती न हो 24 घंटा आम जनता को बिजली उपलब्ध हो एवं फीडर की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे चीनीया रोड का फ़ीडर सर्किट हाउस से जोड़ने को कहा गया एम शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में ओपेन तार के जगह पर कवर तार लगाया जाए ट्रांसफार्मर की जरूरत को देख कर उसे बढ़ाया जाए किसी प्रकार के घटना दुर्घटना होने पर उसे अभिलंब ठीक किया जाए
 कार्यपालक अभियंता के द्वारा आश्वासन दिया गया की सहिजना  फीडर करमडीह फीडर हम जल्द अलग बनाने जा रहे हैं ।गढ़वा सीओ से जमीन उपलब्ध कराने की प्रस्ताव रखे हैं ।
जिससे जाटा पंचायत क्षेत्र में एक पावर हाउस का निर्माण किया जाएगा इस पावर हाउस के निर्माण होने से जो थोड़ी-थोड़ी बिजली कटौती होती है वह पूरी तरह से दूर हो जाएगी हम और हमारी पूरी टीम पूजा में पूरी तरह से बिजली बहाल रहे इसको लेकर मैं अपने टीम के साथ रणनीति तैयार कर लिया हूं और हमारे सारे स्टाफ पूजा में मुस्तैद रहेंगे मौके पर उपस्थित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप प्रतिनिधि अरविंद पटवा लक्ष्मी पांडे भाजपा नेता डॉ सतेंद्र सोनी विकास तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa