सीआरपीएफ 172 बटालियन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट

सीआरपीएफ 172 बटालियन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


गढ़वा। आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को 172 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा कैंप अस्पताल परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत बटालियन के कमांडेंट श्री अजय कुमार वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर की। उनके इस प्रेरणादायी कदम का अनुसरण करते हुए बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह, श्री कुलदीप कुमार, उप कमांडेंट श्री उमाकांत ओझा, डॉ. शैंकी चंदोक, डॉ. आस्था कोहली एवं सहायक कमांडेंट श्री अमित किशोर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और इस पुनीत कार्य में योगदान दिया।


कमांडेंट श्री अजय कुमार वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि “रक्तदान महादान है और प्रत्येक जवान को राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। 172 बटालियन सीआरपीएफ सदैव समाजोपयोगी कार्यों में अग्रणी रही है और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।”


इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रति दायित्व निर्वहन के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।


Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa