रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह
गढ़वा, 28 सितम्बर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा इकाई के तत्वावधान में एवं एसबीआई लाइफ गढ़वा शाखा के सहयोग से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के चेयरमैन डॉ. मुरली प्रसाद गुप्ता, सचिव डॉ जे. पी. सिंह, एसबीआई लाइफ के ब्रांच मैनेजर शालिग्राम सिंह, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, रेड क्रॉस के लाइफ मेंबर उमेश अग्रवाल (जिन्होंने मंच संचालन भी किया), दया शंकर गुप्ता,डॉ. असजद, ब्लड बैंक पदाधिकारी प्रदीप कुमार तथा रेड क्रॉस डिस्ट्रिक्ट एडमिन अमन गुप्ता उपस्थित थे।
अतिथियों ने रक्तदाताओं को “जीवन रक्षक” बताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि यह सीधे किसी की जिंदगी बचाने में सहायक होता है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की शक्ति पर जोर दिया तथा अभियान को समाजहित में महत्वपूर्ण बताया।

एसबीआई लाइफ गढ़वा शाखा की ओर से ब्रांच हेड शालिग्राम सिंह, आदित्य प्रकाश , सुधाकर उपाध्याय, आशीष मित्रा और दिनेश राम ने सक्रिय सहयोग दिया।

रक्तदान करने वालों में आदित्य प्रकाश, आशीष मित्रा, अविनाश कुमार, निधि कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, सुशील शर्मा, डॉ. आफ़ताब आलम, शालिग्राम सिंह, फैजान अख्तर, दिनेश राम समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।

रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और जनता से अपील की कि वे आगे भी स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा में भागीदार बनें।

Latest News

दुर्गा पूजा को लेकर टैफिक व्यवस्था तय Garhwa