सगमा: मनरेगा कर्मी संघ का पुनर्गठन संपन
रामानन्द प्रजापति
सगमा प्रखण्ड सभागार में मनरेगा कर्मियों की बैठक प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अभय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में सगमा प्रखण्ड मनरेगा कर्मी संघ का पुनर्गठन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए कुमार अभय ने कहा की मनरेगा कर्मियों की अलग अलग प्रखंडों में स्थानांतरित होने के बाद मानेगा कमर्मियो को सगमा इकाई का पुनर्गठन आवश्यक हो गया था इसके अभाव में हम लोग अपनी समस्याओं को जिला स्तर पर रखने में अपने आपको असमर्थ हो रहे थे इसे देखते हुए इस बैठक मे सर्वसम्मति से सगमा प्रखण्ड मनरेगा कर्मी संघ का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति के आधार पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अभय को अध्यक्ष रोजगार सेवक प्रभाष कुमार पांडेय अविनाश कुमार को उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया जबकि ग्राम रोजगार सेवक दामोदर कुमार को सचिव लेखापाल आदित्य कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है रोजगार सेवक आर्फिन जलाल अंसारी को महामंत्री तथा मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर चौबे को बनाया गया है इस अवसर पर सभी मनरेगा कर्मियों के साथ मुख्यरूप से मनरेगा के सहायक अभियंता विकाश कुमार सिंह कनीय अभियंता अविनाश कुमार कंप्यूटर आपरेटर पंकज कुमार ग्राम रोजगार सेवक कुलदीप बैठा उपस्थित थे ।