सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की अखंड सौभाग्य की कामना के लिए की शंकर पार्वती की पूजा Sagma

सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की अखंड सौभाग्य की कामना के लिए की शंकर पार्वती की पूजा 
सगमा : सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को निर्जला व्रत रखकर हरतालिका तीज पर्व मनाया। श्रद्धा आस्था के साथ भगवान शिव व माता पार्वती की विशेष पूजा महिलाओं ने अपनी अखंड सुहाग की कामना की प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव मुहल्लों में त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। पेंडुकिया/गुझिया, खीरा, ऋतु फल का भोग लगाकर महिलाओं ने हरतालिका तीज की कथा भी सुनी प्रखंड मुख्यालय के सगमा शिव मंदिर बिरवल शिव मंदिर सोनडीहा पुतूर सहित अन्य शिवालयों में विशेष आयोजन कर महिलाओं को पूजा कराया गया। मंगलवार की सुबह से लेकर देर शाम तक गांव मुहल्लों में महिलाओं की चहल-पहल देखते ही बन रही थी. तीज की तैयारी को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक रही. सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना के लिए मंगलवार को रखे जाने वाले निर्जला व्रत से पूर्व जमकर खरीदारी की. तीज पर्व पर महिलाएं सोलह शृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की और अखंड सौभाग्य के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखी धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि जो विवाहित महिलाएं शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य, पति का लंबा जीवन और दांपत्य सुख प्राप्त होता है। तीजमय हुई प्रखंड मुख्यालय उदयातिथि में तृतीया तिथि मिलने से व्रत मंगलवार को पूरे दिन मान्य रहा सोमवार को महिलाओं ने मेहंदी, शृंगार सामग्री, पूजा सामग्री व मिठाइयों की जमकर खरीदारी कीं. घरों में पारंपरिक व्यंजन गुजिया, ठेकुआ आदि बनाने का दौर भी चला. मेहंदी की खुशबू, शृंगार का आकर्षण, मिठाइयों का स्वाद और धार्मिक आस्था ने प्रखंड मुख्यालय में माहौल को पूरी तरह तीजमय बना दिया है. आज जब महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा की।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa